Golu Classes

gc logo for website header png

RAS Vacancy 2023 Detail – Notification, Full Form, Syllabus in Hindi

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने विभिन्न विभागों के पदों पर 905 वैकेंसी की घोषणा करते हुए RAS Notification 2023 जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले RAS 2023 भर्ती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी को ध्यान से पढ़ लेवे।

RPSC-RAS-Post-Wise-Vacancy-Details-2023

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का संचालन करती है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित प्रमुख परीक्षाओं में से राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) महत्वपूर्ण परीक्षा है। RPSC RAS vacancy 2023 की अधिसूचना 905 पदों पर जारी की गई है।

Exam Conducted ByRajasthan Public Service Commission (RPSC)
CategoryVacancy Update
Exam NameRPSC RAS Examination 2023
Exam ModeOffline
Total Post905 Posts
Education QualificationGraduated
Application ModeOnline
Online Apply Date01 July 2023 to 31 July 2023
RPSC RAS Selection ProcessPrelims Test, Mains Exam, Interview
RPSC RAS 2023 Prelims Exam DateSeptember/October 2023
Job Location/StateRajasthan
Online Form Apply Linkhttps://sso.rajasthan.gov.in/signin
Official Websitehttps://rpsc.rajasthan.gov.in

RAS Vacancy 2023 Educational Qualification

भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री हो और अन्य पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं है, इसलिए RPSC RAS Vacancy 2023 के नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें।

RAS Vacancy 2023 Age Limit

Age as on 01 January 2023

  • Minimum Age – 21 Years
  • Maximum Age – 40 Years

Age Relaxation Category-wise

CategoryAge Relaxation
Rajasthan Domicile (OBC/SC/ST)5 Years
Rajasthan Domicile Female (OBC/SC/ST)10 Years
General (PwD)10 Years
OBC (PwD)13 Years
SC/ST (PwD)15 Years

RAS Vacancy 2023 Application Fees

आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-चालान और SBI के द्वारा फॉर्म का भुगतान कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का विवरण-

CategoryApplication Fees
General / BC/OBC Creamy Layer / Other State600/-
OBC / BC / EWS400/-
SC / ST400/-

Note: Correction Charge 500/-

RAS Vacancy 2023 Selection Process

अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा प्री और मेंस एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।

RAS Pre Exam 2023 – RAS Pre परीक्षा उम्मीदवार के सामान्य ज्ञान और योग्यता का परीक्षण के लिए है। RAS Pre ऑब्जेक्टिव टाइप एग्जाम है। RAS Pre Exam पास करने के बाद ही आप RAS Mains का Exam दे सकते हैं।

RAS Mains Exam 2023 – प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र हैं। मुख्य परीक्षा में चार पेपर होते हैं।

RPSC RAS Post-Wise Vacancy Detail 2023

RPSC State Service Exam Post – Total 424 Posts

RPSC Subordinate Exam Post – Total 481 Posts

RPSC-RAS-Post-Wise-Vacancy-Detail-2023

RPSC-RAS-Post-Wise-Vacancy-Details-2023 (1)

RAS Vacancy 2023 Exam Pattern –

RAS Pre Exam Pattern

SubjectMarksTime Duration
General Knowledge & General Science2003 Hours

RAS Mains Exam Pattern

 PapersMarks
Paper 1General Studies – 1200
Paper 2General Studies – 2200
Paper 3General Studies – 3200
Paper 4General Hindi & General English200

How to Apply Online RAS Vacancy 2023 Application Form

  1. उक्त पद हेतु ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने से पूर्व सर्वप्रथम अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों (Instructions for Applicants), विस्तृत विज्ञापन एवं संबंधित सेवा नियम का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लेंवे। तदुपरांत ही अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करें। आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश (Instructions for Applicants) विज्ञापन का ही भाग/ हिस्सा माना जायेगा।
  2. ऑनलाईन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है अप्लाई ऑनलाइन लिंक को क्लिक कर अथवा SSO पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से Login कर Citizen Apps (G2C) मैं उपलब्ध Recruitment Portal का चयन कर One Time Registration (OTR) करना होगा। प्रथम बार One Time Registration (OTR) करने हेतु अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी/समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आईडी में से किसी एक आईडी प्रूफ के विवरणों का इंद्राज एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करने अनिवार्य होंगे।
  3. जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में OTR किया जा चुका है, वे अभ्यर्थी SSO पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन कर Citizen Apps (G2C) मैं उपलब्ध Recruitment Portal का चयन कर अपने OTR नंबर/संख्या के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें।
  4. अभ्यर्थी द्वारा One Time Registration (OTR) करने के पश्चात OTR Profile मैं स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी/समकक्ष परीक्षा का विवरण एवं आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आईडी विवरण में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा। अतः OTR करने से पूर्व आधार/जनाधार/ SSO प्रोफाइल में अंकित विवरण का शैक्षणिक दस्तावेजों में अंकित प्रविष्टियों से सावधानीपूर्वक मिलान सुनिश्चित कर लेंंवे। यदि इसमें कोई अंतर है तो जनाधार कार्ड/आधार कार्ड/ SSO ID की प्रविष्टियों में आवश्यक संशोधन कराने के पश्चात ही OTR पंजीयन व आवेदन फॉर्म भरने की कार्यवाही करें।
  5. आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात आवेदन-पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से प्राप्त होगा और यदि आवेदन-पत्र क्रमांक अंकित या प्राप्त नहीं हुआ है, तो इसका अर्थ यह है कि उसका आवेदन-पत्र जमा नहीं हुआ है। आवेदन पत्र के प्रीव्यू को आवेदन Submit नहीं माना जाएगा।
  6. आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करते समय अगर किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो Recruitment Portal पर दिए गए help desk या e-mail पर संपर्क करें।
  7. आवेदक जिस श्रेणी के तहत आवेदन करने हेतु पात्र है, उसी श्रेणी में ऑनलाइन आवेदन करें। गलत सूचना देने/ तथ्य छुपाने पर आयोग अभ्यर्थी पर नियमानुसार कार्यवाही के लिए स्वतंत्र होगा।
  8. राजस्थान राज्य के पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग की क्रिमीलेयर श्रेणी के आवेदक तथा राजस्थान राज्य से विभिन्न राज्यों की अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग (Creamy Layer and Non-creamy layer)/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक सामान्य वर्ग के अंतर्गत आते हैं। अतः ऐसे आवेदकों को सामान्य वर्ग के अंतर्गत ही आवेदन करना होगा।
  9. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के पश्चात आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी का प्रिंट आवश्यक रूप से निकाल लेवे।
  10. आयोग द्वारा अभ्यर्थी से उक्त प्रक्रिया अनुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के अतिरिक्त किसी भी परिस्थिति में किसी भी प्रकार का कोई ऑनलाइन या ऑफलाइन/हाथ से भरा हुआ आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  11. अभ्यर्थी आवेदन में आवेदन की अंतिम तिथि तक अर्जित सभी शैक्षणिक योग्यता/अनुभव का विवरण स्पष्टत: एवं आवश्यक तौर पर अंकित करें। आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात ऐसी योग्यता/अनुभव विचारणीय नहीं होगा, यदि आवेदन में अंकन नहीं है। केवल आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात अर्जित शैक्षणिक योग्यताएं/अनुभव ही बाद में विचारणीय होंगे।
Official Websitehttps://rpsc.rajasthan.gov.in
Downloads NotificationDownloads
Apply Nowhttps://sso.rajasthan.gov.in/signin

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top